CM नीतीश ने चौथे कृषि रोडमैप के लिए 6212 करोड़ रुपए की मंजूरी दी, कैबिनेट में 45 प्रस्ताव पारित

मंगलवार को नीतीश कैबिनेट ने 45 एजेंडों पर मुहर लगाई है, जिसमें राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए 10 करोड़ रूपए मंजूर किए गए है.

New Update
कैबिनेट में 45 प्रस्ताव पारित

कैबिनेट में 45 प्रस्ताव पारित

मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में 45 एजेंडों पर मुहर लगी. जिसमें मुख्यमंत्री ने चौथे कृषि रोड मैप के लिए 6212 करोड़ रुपए को मंजूरी दी है. इसके अलावा राजपत्रित कर्मचारियों को हर साल वित्तीय वर्ष में एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा. नालंदा के राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए 10 करोड़ रूपए मंजूर किए गए है.औद्योगिक क्षेत्र में सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए वैट दर में कमी करने का फैसला कैबिनेट ने लिया है. सीएनजी के लिए 20 की जगह 12.5% और पीएनजी के लिए 20% की जगह 5% वैट दर तय की गई है.

इसके अलावा पटना के बिहिटा में 300 बेड के नए अस्पताल बनाने को मंजूरी मिली है. यह अस्पताल नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मेगा इंडस्ट्रियल पार्क में बनाया जाएगा. खगड़िया न्यायालय में 32 करोड़ रुपए की लागत से नया भवन बनेगा. पूर्णिया, कटिहार, छपरा, वैशाली न्यायालय में भी करोड़ों रुपए की लागत से नया भवन बनेगा. बिहार सिविल सेवा न्याय पर शाखा प्रशिक्षण विभाग नियमावली 2024, मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 को भी मंजूरी मिली है.

सुपौल, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में अल्पसंख्यक विभाग का 560 बेड का आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा. कैबिनेट ने सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत साल 2025 के लिए बिहार सरकार के कार्यालय में अवकाश की घोषणा को भी मंजूरी दी है.

fourth agricultural road map cm nitish cabinet meeting Nitish cabinet decision