बिहार में जदयू मंत्री के एक कविता से सीएम नीतीश कुमार भड़क गए हैं. कविता के बाद से जदयू पार्टी में उथल-पुथल मच गई है. दरअसल जदयू नेता और नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने एक कविता ट्वीट की जिससे राजनीतिक गलियारा गर्म हो गया है. अशोक चौधरी ने बढ़ती उम्र का जिक्र करते हुए एक कविता लिखी जिस पर जदयू हाई कमान ने उन्हें तलब कर दिया.
खबर है कि मंत्री चौधरी की कविता पोस्ट के बाद उन्होंने सीएम हाउस बुलाकर तलब किया गया. दरअसल जदयू कोटे के मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक कविता डाली, जिसे सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि बिना नाम लिए अशोक चौधरी ने अपने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.
मंत्री चौधरी ने लिखा-
हालांकि इस पूरी घटना के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि इस कविता में सीएम नीतीश कुमार पर साधने जैसे नहीं है. हमारे सीएम जनता के दिलों में बसते हैं. वह 19 साल से राज्य के मुख्यमंत्री हैं. उन्हें ग्लोबल थिंकर और क्लाइमेट चेंजर बताया जाता है. उनकी साख पर कोई कैसे सवाल खड़ा कर सकता है.
31 अगस्त को भी अशोक चौधरी के विवादित बयान पर चर्चा शुरू हुई थी. भूमिहारों को लेकर अशोक चौधरी ने विवादस्पद टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि मैं भूमिहार जाति को अच्छे से जानता हूं. जब लोकसभा चुनाव हुआ तो इस जाति के लोग नीतीश कुमार का साथ छोड़कर भाग गए. मंत्री चौधरी के इस बयान पर जदयू ने भी उनसे किनारा कर लिया था. अशोक चौधरी के बयान के बाद उनके बर्खास्तगी की मांग को लेकर पटना में पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें अशोक चौधरी को रावण के तौर पर दिखाया गया था.