झारखंड: उत्पाद सिपाही दौड़ में तबीयत बिगड़ने से एक और अभ्यर्थी की मौत

झारखंड में उत्पाद सिपाही दौड़ में अबतक 16 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है. रविवार देर रात साहिबगंज केंद्र के एक अभ्यर्थी अनु बेदिया ने कोलकता में दम तोड़ दिया.

New Update
दौड़ में एक और अभ्यर्थी की मौत

दौड़ में एक और अभ्यर्थी की मौत

झारखंड में उत्पाद सिपाही की दौड़ में मौत का आंकड़ा 16 पर पहुंच चुका है. राज्य के साहिबगंज जिले से दुखद खबर सामने आई है, जहां एक 24 वर्षीय युवक की मौत दौड़ में तबियत ख़राब होने के बाद हुई. अनु कुमार बेदिया 12 सितंबर की उत्पाद सिपाही की दौड़ में भाग लेने पहुंचा था, जहां उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई. पतरातू प्रखंड के सखी गांव का रहने वाला अनु दौड़ते हुए मैदान में  बेहोश होकर गिर गया था. अनु को तुरंत साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर वहां उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. उसके बाद परिजनों ने गंभीर हालत में अनु को कोलकाता के नीजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 12 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच लड़ने के बाद रविवार देर रात उसने दम तोड़ दिया.

अनु के पहले 20 सितंबर को गिरिडीह जिले में अभ्यर्थी विरंची राय (28 वर्ष) की मौत हो गई थी. 

उत्पाद सिपाही दौड़ में अब तक दर्जन भर से ज्यादा अभ्यर्थियों की जान जा चुकी है. पलामू केंद्र पर सबसे अधिक पांच अभ्यर्थियों के मौत के बाद यहां दौड़ रद्द कर दिया गया था. झारखंड में इस दौड़ के दौरान 22 अगस्त से अबतक 16 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है.

jharkhand news Excise constable race death in constable race