बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आज तीसरे दिन की प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी और शिवहर पहुंचे थे. सीतामढ़ी में सीएम ने पिछले 5 सालों से बंद पड़े रीगा चीनी मिल का उद्घाटन किया. सीतामढ़ी में 1932 में रीगा चीनी मिल को स्थापित किया गया था, जो साल 2019 में बंद हो गया था. सीएम के द्वारा चीनी मिल के उद्घाटन से गन्ना किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बड़े कदम को बेहद अहम माना जा रहा है.
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, प्रधान सचिव समेत अन्य लोग भी मौजूद रहें.
सीएम ने सीतामढ़ी में करोड़ों रुपए की विभिन्न 82 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम मुख्य कार्यक्रम स्थल मनिहारी पहुंचे और करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी. यहां उन्होंने जल जीवन हरियाली के तहत विकसित तालाब, ध्यान केंद्र और ओपन जिम का लोकार्पण किया. जीविका दीदीयों के लगाए स्टॉल का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही वह स्थानीय लोगों से भी मिले और समाहरणालय में एक समीक्षा बैठक भी की. सीएम दोपहर 3:30 बजे पटना लौट आएं.
सीएम नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी से पहले शिवहर में प्रगति यात्रा की और यहां 187 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी.