पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर पटना पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज कर दिया था. इस मामले पर बिहार से लेकर देशभर के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इस घटना को बेहद शर्मनाक और निंदनीय बताया.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-
राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है. प्रियंका गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर लिखा कि हाथ जोड़े युवाओं पर लाठीचार्ज करना क्रूरता की पराकाष्ठा है. भाजपा राज्य में रोजगार मांगने वाले युवाओं को लाठियां से पीटा जाता है. चाहे यूपी हो, बिहार हो या मध्य प्रदेश अगर युवा आवाज उठाते हैं तो उन्हें बेरहमी से पीटा जाता है.
बता दें कि बीपीएससी द्वारा 13 दिसंबर को पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ है, जबकि आयोग ने इससे इनकार किया है. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बीते 9 दिनों से सैकड़ो अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना कर रहे हैं.