देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया. 92 वर्ष की आयु में पूर्व पीएम ने दिल्ली एम्स अस्पताल में आखरी सांस ली. वह लम्बे समय से स्वस्थ संबंधी बिमारियों से जूझ रहे थे. गुरुवार की करीब रात 8:00 बजे उन्हें तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद भारत सरकार ने 27 दिसंबर के सभी निर्धारित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. देश में अगले 7 दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की गई है. 28 दिसंबर शनिवार को उनका अंतिम संस्कार होने की उम्मीद है.
मनमोहन सिंह पहली बार 2004 में देश के 14वें पीएम बने थे. इसके बाद 2009 में उन्होंने दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मनमोहन सिंह छठी और आखरी बार 2019 में राजस्थान से राज्यसभा सांसद बने थे इसी वर्ष 3 अप्रैल को उनका कार्यकाल खत्म हुआ था.
पूर्व पीएम के निधन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी बेलगावी से देर रात दिल्ली पहुंचे और सीधे मनमोहन सिंह के आवास गए. राहुल गांधी ने अपने एक्स पर लिखा कि मैंने अपना मार्गदर्शक और गुरु को दिया. बता दें कि कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसे रद्द कर दिया गया है.
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया और उन्हें दुर्लभ राजनेताओं में से एक बताया.
राष्ट्रपति ने लिखा, पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी उन दुर्लभ राजनेताओं में से एक थे, जिन्होंने शिक्षा और प्रशासन की दुनिया में भी समान सहजता से काम किया. सार्वजनिक कार्यालयों में अपनी विभिन्न भूमिकाओं में, उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्हें राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा, उनके बेदाग राजनीतिक जीवन और उनकी अत्यंत विनम्रता के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनका निधन हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है.' मैं भारत के सबसे महान सपूतों में से एक को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दिनों को याद करते हुए एक्स पर लिखा- जब डॉ. मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब मेरे और उनके बीच नियमित बातचीत होती थी. हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श करेंगे. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता सदैव झलकती रहती थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.
पीएम ने आगे लिखा, भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मनाता है. साधारण परिवार से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी. संसद में उनका हस्तक्षेप भी व्यावहारिक था. हमारे प्रधान मंत्री के रूप में, उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम के निधन पर लिखा-
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद। वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे। उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली। डॉ॰ मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 26, 2024