बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए CM नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. सीएम ने टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को डिग्री, मेडल और लैपटॉप दिया.

New Update
बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह

बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नीतीश कुमार ने समारोह में दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. उसके बाद परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को डिग्री, मेडल और लैपटॉप देकर उन्हें सम्मानित किया. सीएम ने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

संवाद कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के किताब का भी यहां विमोचन किया. इसके साथ ही विभागीय उपलब्धियों पर बनाई गई शॉर्ट फिल्म को भी प्रदर्शित किया गया.

बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना हुई है. सीएम नीतीश कुमार ने परिकल्पना की थी कि राज्य में अलग से एक स्वतंत्र अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई का सत्र नियमित रूप से हो और तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके. सीएम के विजन के तहत बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की गई.

दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विज्ञान प्रवैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह इत्यादि मौजूद रहें.

Nitish Kumar News Bihar Engineering University convocation Bihar NEWS