केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को धमकी भरे मैसेज भेजने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रुपए के रंगदारी मैसेज के जरिए मांगी गई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी बेटी के दोस्त को फंसाने के लिए केंद्रीय मंत्री को पैसे की डिमांड वाला मैसेज भेजा था. इस मामले में आरोपी में मिनाजुल अंसारी को रांची के पास से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में कांके के होचर गांव निवासी मिनाजुल ने पहले इस मामले से अपने संलिप्तता से इनकार किया. लेकिन जब उसे लगा कि बेटी फंस जाएगी तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मिनाजुल ने कबूल किया कि उसे अपनी बेटी और उसके दोस्त का बातचीत करना पसंद नहीं था. इसलिए उसने लड़के को फंसाने के लिए बेटी के मोबाइल से संजय सेठ को धमकी भरा मैसेज भेज दिया. उस मोबाइल का सिम लड़के के नाम पर था, जिससे रंगदारी मामले में उसकी तुरंत गिरफ्तारी हो सकती थी. पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है.
बीते 6 दिसंबर को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को फोन पर 50 लाख रुपए रंगदारी का मैसेज भेजा था. इसकी जानकारी संजय सेठ ने झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता को दी. इसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी को हिरासत में लिया है.