बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के पहले राजनीति तेजस्वी यादव बिहार यात्रा पर है. इस दौरान वह समय-समय पर सत्ता में आने के बाद योजनाओं को लेकर कई घोषणाएं करते हैं. इस कड़ी में नेता प्रतिपक्ष ने अपनी सरकार बनने के बाद बुजुर्गों के वृद्धा पेंशन योजना में करीब चार गुना बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए करने की घोषणा की है. सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जो हम कहते हैं वह करते हैं. हमारी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 400 से बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपए दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्यांग, विधवा माताएं और बुजुर्गों की पेंशन भी हर महीने 1500 रुपए की जाएगी.
सोशल मीडिया हैंडल एक्स के वीडियो में तेजस्वी यादव ने कहा कि गांव में लोगों को जो दिक्कतें आती हैं, उन समस्याओं को हम लोगों के सामने लाते हैं. इसी के तहत हम सभी लोगों ने निर्णय लिया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत अभी तो 400 रुपए पेंशन दिया जाता है. दिव्यांग या विधवा मां-बहनों को भी पेंशन सिर्फ 400 रुपए मिलता है. हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनती है तो सुरक्षा पेंशन योजना और वृद्धा पेंशन योजना को बढ़ाकर 1500 रुपए किया जाएगा.