सीएम नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस को दी 383 नई गाड़ियां, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा रहे मौजूद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस विभाग को 383 गाड़ियां सौंपी हैं. वाहन लॉन्च कार्यक्रम में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और डीजीपी आरएस भट्टी भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस विभाग को आज कई गाड़ियों की सौगात दी है. सीएम ने आज बिहार पुलिस को 383 वाहन सौंपे है. इस दौरान सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे.
बिहार पुलिस के वाहन लोकार्पण कार्यक्रम में बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी मौजूद रहे. डीजीपी ने मुख्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों को पौधा देकर सभी का स्वागत किया.
राज्य सरकार की तरफ से विभाग को नए वाहन मिलने के बाद अब पुलिस को काफी सहूलियत होगी. किसी भी घटनास्थल पर पुलिस जल्द से जल्द पहुंच पाएगी. सीएम नीतीश कुमार बिहार में पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम ने आज पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया.