CM नीतीश कुमार ने राष्ट्रिय राजमार्ग की सुरक्षा, सभी जिलों को दिए गश्ती वाहन

सीएम ने हर जिले के लिए एनएच गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाई है. इस नई व्यवस्था से आपात स्थिति में जल्दी से जल्दी लोगों तक मदद पहुंचाई जा सकेगी.

New Update
CM ने बढाई हाईवे की सुरक्षा

CM ने बढाई हाईवे की सुरक्षा

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. सीएम ने हर जिले के लिए एनएच गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाई है. इस नई व्यवस्था से आपात स्थिति में जल्दी से जल्दी लोगों तक मदद पहुंचाई जा सकेगी. इसके लिए राजमार्ग गश्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के डायल-112 से जोड़ा गया है. यानी अब डायल 1112 की गाड़ियां सिर्फ शहरों में ही नहीं, बल्कि राज्य के एनएच पर भी पेट्रोलिंग करती हुई नजर आएंगी.

बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने एक आणे मार्ग से सड़क सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों की शुरुआत की. इस दौरान सीएम ने गश्ती वाहनों का निरीक्षण किया और उसके कार्य प्रणाली की जानकारी ली.

इन गश्ती वाहनों से अपराधियों पर भी नकेल कसने में मदद मिलेगी. कई बार वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी राजमार्ग के रास्ते दूसरे शहर जिले या राज्य में फरार हो जाते हैं. ऐसे में गश्ती करने वाली गाड़ी डायल 112 इन अपराधियों पर पैनी नजर रखेगी.

कार्यक्रम में सीएम के साथ बिहार पुलिस निदेशक आलोक राज, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहें.

 

Nitish Kumar News highway security in Bihar patrol vehicles for Bihar NH