चुनाव आयोग ने देवघर एसपी को हटाने का आदेश दिया, नई नियुक्ति के लिए मांगा सुझाव

चुनाव आयोग ने देवघर जिले के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को पद से हटाने का आदेश दिया है. इसके संबंध में आयोग ने झारखंड सरकार को पत्र भेजा है. इसके पहले भी उनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है.

New Update
देवघर एसपी को हटाया

देवघर एसपी को हटाया

चुनाव आयोग ने झारखंड में चुनाव में अनियमत्ता को लेकर कड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने देवघर जिले के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को पद से हटाने का आदेश दिया है. इसके संबंध में आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है. झारखंड सरकार को पत्र में देवघर एसपी के पद पर तैनात करने के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल चुनाव आयोग ने मांगा है. इसके पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी डुंगडुंग को निर्वाचन आयोग ने देवघर से ही चुनाव कार्य से हटाया था. उनके ऊपर एक दल विशेष के पक्ष में काम करने के आरोप पर कार्रवाई की गई थी. लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद उन्हें फिर से देवघर में पद स्थापित किया गया.

दरअसल गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान एसपी डुंगडुंग के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी. सांसद ने अपने खिलाफ 28 मार्च को शिवदत्त शर्मा द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी को आधार बनाकर डुंगडुंग के विरुद्ध आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार को देवघर एसपी को तत्काल हटाने का पत्र भेजा गया है. सरकार की ओर से तीन नाम का पैनल आने के बाद आयोग इस पर अपना फैसला लेगा. आयोग ने यह साफ किया है कि चुनाव के काम में अनियमितता, गड़बड़ी या पक्षपात जैसे मुद्दों पर तनिक भी ढिलाई नहीं की जाएगी.

jharkhand news Jharkhand Assembly election Deoghar SP removed