CM नीतीश कुमार ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि

सीएम नीतीश कुमार ने नेहरू पथ स्थित नेहरू पार्क, पुनाईचक में आयोजित राजकीय समारोह में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.

New Update
जवाहर लाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि

जवाहर लाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आज 135वीं जयंती है. इस मौके पर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने नेहरू पथ स्थित नेहरू पार्क, पुनाईचक में आयोजित राजकीय समारोह में हिस्सा लिया. सीएम ने प्रथम प्रधानमंत्री की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके पर राजकीय कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा, विधान परिषद कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य रविशंकर निषाद सहित कई व्यक्ति मौजूद रहें.

पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से काफी लगाव रहा था. इसलिए उनके जन्मदिन के मौके पर प्रति वर्ष बाल दिवस का आयोजन होता है.

सीएम ने अपने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,

Bihar NEWS patna news Nitish Kumar News Pandit Jawaharlal Nehru birth anniversary