जमुई: डिप्टी सीएम और BJP प्रदेश अध्यक्ष ने धोए सफाईकर्मियों के पैर, कल आ रहे हैं पीएम

पीएम मोदी के जमुई आगमन से पहले पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज जमुई पहुंचे. दोनों नेताओं ने यहां सफाईकर्मियों के पैर धोए.

New Update
धोए सफाईकर्मियों के पैर

धोए सफाईकर्मियों के पैर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (15 नवंबर) को जमुई आ रहे हैं. जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पीएम का जमुई में बड़ा कार्यक्रम है. उसके पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज जमुई पहुंचे. दोनों नेताओं ने पीएम के जमुई आगमन से पहले श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इस अभियान की शुरुआत करते हुए दोनों नेताओं ने यहां सफाईकर्मियों के पैर धोए.

स्वच्छता अभियान की तस्वीर को उपमुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए साझा किया. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा-

सफाईकर्मियों का पैर धोने के बाद दोनों नेता कचहरी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा पहुंचे और यहां साफ- सफाई कर मूर्ति पर फूल माला चढाया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वछता हमारे जिंदगी का वह अनमोल धरोहर है जिससे हम स्वस्थ-समृद्ध होते हैं. 21वीं सदी के भारत के सपने को हम साकार करने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि बापू महात्मा गांधी ने इस अभियान को बड़ी गंभीरता से लिया था. उसके बाद देश के प्रधानमंत्री इस अभियान को लोगों के मन-मस्तिष्क में बैठाना चाहते हैं.

बता दें कि पीएम मोदी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जमुई के खैरा प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर गांव आ रहे हैं. पीएम के आगमन से पहले जमुई में तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं.

jamui news Deputy CM vijay kumar sinha Bihar NEWS PM Modi in jamui