PM मोदी के पैर छूने पहुंचे CM नीतीश कुमार, लेकिन PM ने कर दिया नाकाम

दरभंगा के कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे, जो एक बार फिर पीएम के पैर छूने के लिए बढ़े. मगर पीएम ने उन्हे रोक लिया.

New Update
पैर छूने पहुंचे CM नीतीश

पैर छूने पहुंचे CM नीतीश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दरभंगा से 12 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात बिहारवासियों को सौंपी है. दरभंगा के कार्यक्रम में पीएम के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे, जो एक बार फिर पीएम के पैर छूने के लिए बढ़े. मगर पीएम ने उन्हे रोक लिया. दरभंगा के मंच पर पीएम के पैर छूने के लिए जैसे ही सीएम नीतीश कुमार बढ़े तो पीएम ने उनके हाथ को पड़कर रोक दिया और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. इस दौरान मंच पर भाजपा, जदयू और लोजपा के नेता मौजूद थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सीएम नीतीश कुमार दरभंगा कार्यक्रम में अपना भाषण पूरा कर पीएम के बगल में लगी कुर्सी की ओर बढ़ रहे थे. पीएम भी हाथ से उन्हें कुर्सी की ओर इशारा करते हुए नजर आए. कुर्सी पर बैठने से पहले सीएम कुमार झुककर दोनों हाथों से पीएम को प्रणाम करते हैं. इसके पहले भी 8 जून को दिल्ली में एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी. 3 नवंबर को पटना में सीएम ने आरके सिन्हा के पैर छू लिए थे.

बता दें कि पीएम ने आज दरभंगा में एम्स समेत स्वास्थ्य, रेल, सड़क, ऊर्जा के क्षेत्र की 25 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हमारे विकास और जन-कल्याण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ राज्य के लोगों को मिले. पीएम ने आगे कहा कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार ने सुशासन का मॉडल विकसित करके दिखाया है. बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाने में उनकी भूमिका की जितनी सराहना की जाए, वह कम है.

Nitish Kumar News PM Modi in Darbhanga Bihar NEWS