सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक आज, किन अहम फैसलों पर लगेगी मुहर?

बिहार उपचुनाव के मतदान के ठीक अगले दिन सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक बुलाई है. आज सुबह 11:30 बजे से सीएम की कैबिनेट बैठक आयोजित होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लग सकती है.

New Update
सीएम की कैबिनेट बैठक आज

सीएम की कैबिनेट बैठक आज

बिहार उपचुनाव के मतदान के ठीक अगले दिन सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक बुलाई है. आज सुबह 11:30 बजे से सीएम की कैबिनेट बैठक आयोजित होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लग सकती है. बैठक का आयोजन राजधानी पटना के मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में होगा. जिसमें सभी मंत्रियों और अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. मंगलवार को कैबिनेट बैठक से संबंधित पत्र जारी किया गया था.

आज की बैठक में कुछ पुराने मुद्दों पर भी विचार करने की उम्मीद जताई जा रही है. विशेष रूप से नीतीश कुमार के द्वारा पद सृजन के संबंधित मामलों पर मुहर लगने की संभावना है. साथ ही सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के प्रस्ताव पर भी फैसला संभव है. 

इसके पहले 22 अक्टूबर को सीएम नीतीश की आखिरी बैठक हुई थी, जिसमें 25 अहम एजेंडों पर मुहर लगी थी. पिछली बैठक में पटना के मोइनुल हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण को स्वीकृति मिली थी. इसके अलावा तिरहुत मुख्य नहर के पुनर्स्थापना और लाइनिंग कार्य के लिए 18176.00 लाख रुपए की स्वीकृति दी थी. जल संसाधन विभाग को तिरहुत मुख्य नहर के 223.11 किमी से 240.85 किमी तक नहर पुनर्स्थापना के लिए भी स्वीकृति मिली थी. मंत्रिमंडल ने मुंबई में 22 मंजिला बिहार भवन निर्माण के लिए स्टांप शुल्क 5 करोड़ 92 लाख 42300 रुपए मुंबई जिला अधिकारी को भुगतान करने के लिए मंजूर किए थे.

Nitish Kumar News nitish kumar cabinet meeting Bihar NEWS