पप्पू यादव को कूरियर से मिली जान से मारने की धमकी, लिखा- 15 दिनों में उड़ा देंगे...

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार धमकी देने वाले ने कुरियर से उन्हें पत्र भेजा है और खुद को लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताया है.

New Update
पप्पू यादव को फिर जान से मारने की धमकी

पप्पू यादव को फिर जान से मारने की धमकी

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार धमकी देने वाले ने कुरियर से पप्पू यादव को पत्र भेजा है, जिसमें उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताया है और 15 दिनों के अंदर सांसद के घर को उड़ाने की धमकी दी है.

पप्पू यादव को कुरियर से जो पत्र मिला है, उसमें कुंदन कुमार नाम के व्यक्ति ने लॉरेंस बिश्नोई को अपना दोस्त बताया है. पत्र में लिखा है कि मेरा मित्र लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से आपको बार-बार फोन करता है. लेकिन आप फोन नहीं उठाते. आपकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. अर्जुन भवन को 15 दिनों में उड़ा दिया जाएगा. पत्र के आखिर में कुंदन कुमार का मोबाइल नंबर और पता भी लिखा गया है.

पूर्णिया सांसद को कुछ दिनों पहले भी जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसकी उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी. महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई दो टके का गुंडा है. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. पप्पू यादव ने बिहार डीजीपी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की थी. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षा बढ़ाने की भी मांगे की थी.

death threats to Pappu Yadav pappu yadav news Bihar NEWS