बिहार के सीएम नीतीश कुमार की आज अचानक तबियत बिगड़ गई है. सीएम की तबीयत को देखते हुए आज के उनके सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. शुक्रवार के सुबह यह खबर आई कि सीएम नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी है, जिस कारण उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार आज पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. सुबह 11:00 से सीएम इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले थे, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं पहुंचेंगे. इसके अलावा सीएम का आज कार्यक्रम राजगीर में भी था. राजगीर स्थित जयप्रकाश उद्यान में सम्राट जरासंध स्मारक के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में वह शामिल होने वाले थे. लेकिन तबीयत ठीक ना होने के कारण यह भी कार्यक्रम रद्द किया गया है.
बताया जा रहा है कि बिहार के मुखिया को सर्दी-जुकाम और हल्का बुखार है. फिलहाल वह सीएम हाउस में आराम कर रहे हैं.
इधर सीएम नीतीश 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर भी जाने वाले हैं. लेकिन यात्रा पर जाने से 2 दिन पहले ही उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई है. फिलहाल यात्रा को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.