बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर(रविवार) से यात्रा पर जा रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले नीतीश कुमार जिले भर का भ्रमण करने वाले हैं, जिसकी शुरुआत रविवार को पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर से होगी. सीएम अपनी इस यात्रा से विभिन्न विकास योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना फेज 1 और फेज 2 की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही यात्रा के दौरान वह महिलाओं के साथ संवाद करेंगे. सीएम यात्रा के दौरान जीविका दीदीयों से मिलेंगे और विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
बिहार सीएम हर विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में यात्रा करते हैं. निश्चित तौर पर उनकी यह यात्रा भी चुनाव से ही प्रभावित है. मुख्यमंत्री ने 2005 से अब तक बिहार में कुल 14 यात्राएं की है, जिनमें अधिकतर यात्राएं पश्चिमी चंपारण से ही शुरू हुई है. पश्चिमी चंपारण के बगहा अनुमंडल से सीएम यात्रा शुरू करते हैं.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले 12 जुलाई 2005 को न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. इसके बाद जनवरी 2009 में विकास यात्रा, इसी साल जून में धन्यवाद यात्रा और दिसंबर 2009 में प्रवास यात्रा पर गए थे. अप्रैल 2010 में सीएम ने विश्वास यात्रा की, नवंबर 2011 में सेवा यात्रा, सितंबर 2012 में अधिकार यात्रा, मार्च 2014 में संकल्प यात्रा, नवंबर 2014 में संपर्क यात्रा, नवंबर 2016 में निश्चय यात्रा, दिसंबर 2017 में विकास के कार्यों की समीक्षा यात्रा, दिसंबर 2019 में जल जीवन हरियाली यात्रा और दिसंबर 2021 में समाज सुधार यात्रा पर निकले थे.