CM के दौरे पर फिर भड़के तेजस्वी यादव, चाय-पानी पर 114 करोड़ रुपए खर्च पर उठाए सवाल

राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर सवाल उठाया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि चाय पानी के लिए 114 करोड़ रुपए सरकारी खजाने से खर्च होंगे

New Update
भड़के तेजस्वी यादव

भड़के तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर सवाल उठाया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए पोस्ट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा तथा महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 104 करोड़ रुपए खर्च करेंगे. इसके साथ ही चाय पानी और अल्पाहार के लिए 114 करोड़ रुपए सरकारी खजाने से खर्च होंगे और 150 करोड़ एक पीआर कंपनी को भेजा जाएगा.

राजद नेता ने आगे लिखा कि हमारे 10 लाख सरकारी नौकरियों के प्रण पर हमसे यह पूछने वाले शख्स ने कि पैसा कहां से ले आएगा. नौकरियों के लिए पैसा क्या अपने बाप के घर से लाएगा. वही शख्स गरीब राज्य के खजाने का 2257800000 से अधिक अब बिगड़ी छवि सुधारने के प्रयास, प्रलोभन देने, सोशल मीडिया और चाय पानी पर खर्च कर रहे हैं.

बता दें कि 15 दिसंबर से सीएम नीतीश कुमार राज्यव्यापी महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं. इस यात्रा के जरिए सीएम सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करेंगे और महिलाओं के साथ संवाद करेंगे. इस यात्रा के जरिए बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वह जनता की नस टटोलने की कोशिश भी करेंगे. सीएम की यात्रा पर पहले भी काफी विवाद हो चुका है. यात्रा में खर्च होने वाली राशि को लेकर तेजस्वी यादव पहले भी भड़क चुके हैं. इसके पहले भी उन्होंने एक्स पर लिखा था कि नीतीश कुमार गरीब एवं पिछड़े राज्य बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई का हजारों करोड़ रुपया नॉनस्टॉप विज्ञापनों में बहा रहे हैं. 

मालूम हो कि नीतीश कैबिनेट की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग ने महिला संवाद यात्रा के लिए 225 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. जिसे तेजस्वी यादव चुनावी पिकनिक और फिजूल खर्ची बता रहे हैं. वह लगातार यह सवाल उठा रहे हैं की मात्रा 15 दिनों की यात्रा में अरबों रुपए बिहार के खजाने से बहाए जा रहे है.

Nitish Kumar News tejashwi yadav news Nitish Kumar's Yatra patna news