नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 15 दिसंबर से चौथे चरण की कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर जाएंगे. चौथे चरण की यात्रा का आगाज रविवार को मिथिला से होगी, जिसमें वह किशनगंज होते हुए भागलपुर में यात्रा समाप्त करेंगे. 15 दिसंबर को राजद नेता सुपौल जाएंगे, 16 दिसंबर को सहरसा, 17 दिसंबर को मधेपुरा, 18 दिसंबर को अररिया, 19 दिसंबर को किशनगंज, 20 दिसंबर को पूर्णिया, 21 दिसंबर को कटिहार और 22 दिसंबर को भागलपुर में यात्रा करेंगे. यात्रा के लिए जिलों में जगह भी तय कर लिए गए हैं.
इसके पहले तीसरे चरण की यात्रा के दौरान जमुई में झारखंड विधानसभा चुनाव और बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई थी. जिस कारण तेजस्वी यादव को यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी. यात्रा को रोककर राजद नेता रांची रवाना हो गए थे. मगर अब एक बार फिर वह पूरे चुनावी मोड में यात्रा के लिए तैयार है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राज्य में यात्राओं का दौरा सभी पार्टियों की ओर से चल रहा है. रविवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार भी पश्चिमी चंपारण से महिला संवाद यात्रा पर निकलेंगे. सीएम की यात्रा पर 225 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं, जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई बार सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सीएम की यात्रा को चुनावी पिकनिक करार दिया है.