सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज रद्द, पूर्व पीएम के निधन के बाद लिया गया फैसला

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद बिहार सीएम ने अपनी प्रगति यात्रा स्थगित कर दी है. सीएम नीतीश कुमार ने 27 और 28 दिसंबर की प्रगति यात्रा को स्थगित किया है.

New Update
प्रगति यात्रा आज रद्द

प्रगति यात्रा आज रद्द

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद बिहार सीएम ने अपनी प्रगति यात्रा स्थगित कर दी है. सीएम नीतीश कुमार ने 27 और 28 दिसंबर की प्रगति यात्रा को स्थगित किया है. शुक्रवार(आज) को सीएम मुजफ्फरपुर में यात्रा करने वाले थे, वहीं शनिवार को हाजीपुर में उनकी यात्रा प्रस्तावित थी.

पूर्व पीएम के निधन के कारण 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस कारण भारत सरकार ने अपने कार्यक्रम रद्द किए हैं, तो वहीं राज्य स्तर पर भी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है. इधर, कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो सकते हैं. शनिवार को पूर्व पीएम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार दिल्ली के राजघाट पर किया जाएगा. आज अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली में देशभर के नेता पहुंचेंगे.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए बिहार सीएम ने ट्वीट का संवेदना जाहिर की है. सीएम नीतीश कुमार ने लिखा-

बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह ने 26 दिसंबर गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखरी सांस ली. 92 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. गुरुवार को अचानक घर में बेहोश होने के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Nitish Kumar News Pragati Yatra news Bihar NEWS Manmohan Singh's death