बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आज से प्रगति यात्रा पर जा रहे हैं. सोमवार को सीएम पहले चरण की यात्रा शुरू करेंगे. 5 दिनों की यह यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू होगी और 28 दिसंबर को वैशाली में खत्म होगी. इसके लिए सीएम आज सुबह 9:00 बजे अपने आवास एक अणे मार्ग से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वह पश्चिम चंपारण जाएंगे.
कार्यक्रम के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार जिले में चल रही योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. आज रात वह वाल्मीकि नगर में ही रुकेंगे और अगले दिन पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचेंगे. मंगलवार को सीएम पटना लौटेंगे और 25 दिसंबर को क्रिसमस छुट्टी के कारण पटना में ही रहेंगे. 26 दिसंबर को वह शिवहर और सीतामढ़ी दो जिलों में प्रगति यात्रा करेंगे. 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को आखिरी दिन सीएम वैशाली में यात्रा करेंगे. इस दिन शाम तक वह पटना लौट आएंगे.
सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए वाल्मीकिनगर के गोटहवा टोला को सजा धजाकर तैयार किया गया है. यही से सीएम अपनी 15वीं यात्रा शुरू करेंगे. यात्रा के दौरान सीएम कुमार महिलाओं के साथ जन संवाद करेंगे. जीविका समूह की महिलाओं, स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं से सीएम विकसित बिहार की जानकारी लेंगे.
सीएम के आगमन को देखते हुए जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. संभावित कार्यक्रम स्थल पर कड़ी चौकसी की तैयारी की गई है. वहीं इन कार्यक्रमों में सभी विभागों के प्रधान सचिव, अपर मुख्य सचिव और कई वरिष्ठ अधिकारियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. इनके अलावा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई विभागों के मंत्री भी सीएम के साथ यात्रा में रह सकते हैं.
बताते चलें कि प्रगति यात्रा में सीएम नीतीश कुमार किसी भी जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे. यात्रा में वह गांव में जाएंगे और सरकार के विकास योजनाओं की स्थिति देखेंगे.