पूर्णिया: नशे में धुत ड्राइवर ने एक दर्जन लोगों को कुचला, 5 की मौत

पूर्णिया में रविवार की रात सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. घटना पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढकवा गांव की है. यहां नशे में धूत पिकअप फैन ड्राइवर ने एक दर्जन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी.

New Update
एक दर्जन लोगों को कुचला

एक दर्जन लोगों को कुचला

बिहार के पूर्णिया में रविवार की रात सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. घटना पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढकवा गांव की है. यहां नशे में धूत पिकअप फैन ड्राइवर ने एक दर्जन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. इससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दम तोड़ा. अन्य 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं, इनमें दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. 

जानकारी के मुताबिक ढकवा गांव स्थित पंचायत भवन के पास से कुछ लोग सड़क किनारे खड़े थे, तभी रात के अंधेरे में पिकअप वैन तेज रफ्तार में आई और लोगों कुचलते हुए आगे निकल गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक नशे में था और काफी तेज गाड़ी चला रहा था. पिकअप वैन ड्राइवर का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है, जो घटना के बाद से ही फरार है.

इधर नगर पंचायत के वार्ड पार्षद ने बताया कि पिकअप वैन ड्राइवर अपने दोस्तों के साथ गांव में शराब पीकर आया था. किसी बात को लेकर वह आपस में ही गाली-गलौज कर रहा था. लड़ाई की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और चालक को समझा बूझकर घर भेज दिया. मगर थोड़ी देर बाद वह अपना पिकअप लेकर अचानक तेज रफ्तार में आया और लोगों को कुचलते हुए वैन सहित फरार हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच के बाद ही जानकारी स्पष्ट हो पाएगी.

Purnia news Purnia road accident Bihar NEWS