सीएम नीतीश कुमार आज 1.14 लाख विशिष्ट शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

सीएम नीतीश कुमार आज बिहार के 1.14 लाख नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. पटना के अधिवेशन भवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

New Update
विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

सीएम नीतीश कुमार बुधवार को बिहार के 1.14 लाख नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. पटना के अधिवेशन भवन में आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे.

पटना अधिवेशन भवन में सुबह 11:00 से 200 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके अलावा 30 जिलों में जिला और प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. यह पत्र सक्षमता परीक्षा पास कर काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करने वाले शिक्षकों को दिया जा रहा है. शिक्षा विभाग के अनुसार गया भोजपुर और कैमूर में विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है. सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली और मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य का चुनाव हो रहा है. ऐसे में इन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसलिए इन सात जिलों के शिक्षकों को बाद में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. 

बता दें कि 1,14,138 विशिष्ट शिक्षकों में 98,349 प्रारंभिक शिक्षक, 12,524 माध्यमिक शिक्षक और 3,265 उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं. जिन्हें आज से सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

Nitish Kumar News Bihar Teacher Appointment patna news