झारखंड में आज दूसरे और आखिरी चरण का विधानसभा चुनाव मतदान चल रहा है. राज्य के 38 विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 से ही वोटिंग जारी है. इस चरण में सबसे ज्यादा कोयलांचल और संथाल परगना में विधानसभा सीटें हैं, जहां मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं. संथाल परगना में 18 सीटें हैं, जबकि 18 सीटें उत्तरी छोटा नागपुर और दो सीट रांची जिले की है. चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 528 कैंडीडेट्स मैदान में है. इनमें से 55 महिला उम्मीदवार हैं.
झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण में 38 सीटों पर 13.34 फीसदी मतदान बढ़े हैं. वहीं राज्य के कई विधानसभा क्षेत्र में युवा वोटरों की संख्या भी अधिक देखी जा रही है. राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 2019 की तुलना में 10% से ज्यादा मतदान हुए हैं. पांच विधानसभा क्षेत्र में 20% से अधिक मतदाता बढ़े हैं, इनमें जमुआ, पाकुड़, बगोदर, धनवार और देवघर है.
झारखंड के 12 जिलों में आज शाम 5:00 बजे तक वोटिंग चलेगी. वहीं 14,218 पोलिंग स्टेशन में से 38 बूथों पर शाम 4:00 मतदान खत्म हो जाएगा. सुबह 9:00 बजे तक राज्य में वोटिंग प्रतिशत 12.71% रहा. बता दें कि दूसरे चरण में वोट डालने के लिए कुल 1.23 करोड़ मतदाता हैं.
इस चरण में शिबू सोरेन के परिवार के चार लोगों की किस्मत चुनावी मैदान में है. इनमें बेटा सीएम हेमंत सोरेन, बहू कल्पना सोरेन, छोटा बेटा बसंत सोरेन, बड़ी बहू सीता सोरेन है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और विपक्ष के नेता उमर बाउरी, मंत्री इरफान अंसारी भी इस चरण में उम्मीदवार है.
38 सीटों में से भाजपा ने 32 और आजसू ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वही इंडिया ब्लॉक से झामुमो 20, कांग्रेस 12, राजद 2 और माले 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.