कल दिल्ली जाएंगे CM नीतीश कुमार, पूर्व पीएम मनमोहन के परिवार से मुलाकात संभव

बिहार सीएम नीतीश कुमार कल दिल्ली रवाना होंगे. माना जा रहा है कि सीएम दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात करने जाएंगे.

New Update
दिल्ली जाएंगे CM नीतीश

दिल्ली जाएंगे CM नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार(29 दिसंबर) को दिल्ली जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार सुबह पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सीएम के इस अचानक यात्रा के पीछे की वजह फिलहाल जारी नहीं की गई है. मगर माना जा रहा है कि सीएम दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात करने जाएंगे.

गुरुवार को पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में दिल्ली एम्स में निधन हो गया. आज निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. सुबह 11:45 बजे उन्हें यहां अंतिम विदाई दी जानी है. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेता मौजूद रहें.

इधर यह भी कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार कल दिल्ली में एनडीए के बड़े नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसके पीछे की वजह बिहार में चल रही सियासी कयासों पर विराम देना भी हो सकता है. पिछले दिनों अमित शाह के बयान के बाद बिहार की राजनीति में यह अटकले लगने लगी कि बिहार सीएम कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. इस बीच डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के भी बयानों को सियासी गलियारे में खूब हवा दी गई. अब इन सभी बातों के बीच नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा इन पर विराम लगा सकता है.

Nitish Kumar News CM Nitish Kumar in Delhi Bihar NEWS Manmohan Singh's death