बिहार विधानसभा उपचुनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी मिली है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव ने बिहार सीएम को धमकी देते हुए कहा कि हम जाएंगे तो आपको भी साथ लेकर जाएंगे. बोर्ड के सचिव मौलाना इमरान महफूज ने धमकी भरे लहजे में बिहार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को भी चेतावनी दी है. मौलाना ने कहा कि मुस्लिम वोटों की ताकत से दोनों मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं. अगर मुश्किल वक्त में हमारा साथ नहीं दिया तो हम वह हैं, जो जाएंगे तो आपको भी साथ लेकर जाएंगे. हमें हल्का-फुल्का समझने की भूल बिल्कुल भी ना करें.
मौलाना महफूज ने आगे कहा, जहां आपने हुकूमत को पैगाम दी वहीं हुकूमत की पार्टियों को भी आप बताएं कि आपका किरदार वक्फ बोर्ड सुधार बिल पर क्या होना चाहिए. नीतीश कुमार हो या नायडू उनको मिल्लते इस्लामिया को बताना होगा कि अगर आप हमारे वोटों की वजह से सीएम की कुर्सी तक पहुंच सकते हैं तो आपने अगर मुश्किल वक्त में हमारा साथ नहीं दिया तो हम वह हैं जो जाएंगे तो आपको भी साथ लेकर जाएंगे.
दरअसल चुनावी माहौल के बीच वक्फ बोर्ड का मुद्दा का फिर गरमाया हुआ है. झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव के बीच इस तरह के कई बयान सामने आए हैं, जिन्होंने वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर राजनीतिक गर्मी को हवा दे दी है. इस बीच मुस्लिम संगठन भी वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुखर नजर आ रहे हैं.