पटना में रहने वाले लोगों को आए दिन भारी जान से गुजरना पड़ता है. अगर वह किसी काम से पटना सिटी के इलाके में चले गए तब तो और मुश्किल बढ़ जाती है. इसी जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सीएम नीतीश कुमार आज एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. सीएम आज पटना में जेपी गंगा पथ के नए कनेक्टिविटी का उद्घाटन करेंगे, जिससे दीघा से गायघाट और कृष्णा घाट तक आने-जाने में लोगों को सहूलियत होगी.
गायघाट पर कृष्ण घाट कनेक्टिविटी और अपर रैंप कनेक्टिविटी की आज से शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहेंगे. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में जेपी गंगा पथ यानी मरीन ड्राइव भी शामिल है. मरीन ड्राइव की कनेक्टिविटी गंगा किनारे होते हुए शहर के कई इलाकों तक बढ़ चुकी है. इसमें फेज वाइज निर्माण के बाद उद्घाटन हो रहा है. जिस कड़ी में दीघा से दीदारगंज के बीच 20.5 किलोमीटर जेपी गंगा पथ का निर्माण भी कराया जाएगा. अब तक दीघा घाट से कंगन घाट के बीच 17 किलोमीटर जेपी गंगा पथ पूरा हो चुका है, जिस पर आवगमन भी चालू है. दीदारगंज तक अगले साल के शुरुआत में कनेक्टिविटी बढ़ने की संभावना है. बता दें कि जेपी गंगा पथ का विस्तार 90 किलोमीटर और होना है, जिसमें मोकामा से आरा-कोइलवर तक निर्माण होगा. इसके लिए सीएम ने डीपीआर बनाने के निर्देश दिए है.