बिहार सीएम नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी व्यस्त है. राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश हर तरह की योजनाओं और सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना चाहते हैं. जिस कड़ी में वह लगातार कई जिलों में विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी कर रहे है. इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए सीएम सोमवार को भी कई योजनाओं के कार्यक्रम में भाग लेंगे. आज सीएम ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजना में भाग लेंगे, जहां से वह विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए राशि का हस्तांतरण लाभुकों के बीच करेंगे.
सीएम नीतीश आज सतत जीवकोपार्जन योजना अंतर्गत 34 हजार लाभार्थियों को जीवकोपार्जन संवर्धन के लिए 113 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित करेंगे. जीविका अंतर्गत 48,500 स्वयं सहायता समूहों को भी सामूहिक निवेश नीति के रूप में 400 करोड़ रुपए का हस्तांतरण करेंगे. जीविका के अंतर्गत ही 15,314 स्वयं सहायता समूहों को 537 करोड़ 33 लाख रुपए की बैंक ऋण की राशि का विभिन्न बैंकों के माध्यम से हस्तांतरण करेंगे.
इसके साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण के उपरांत 1 लाख 50 हजार परिवारों को 180 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि भी सीएम देंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 1 लाख 10 हजार परिवारों को आवास की स्वीकृति तथा 1 लाख 5 हजार परिवारों को प्रथम किस्त के तहत 420 करोड़ रुपए का हस्तांतरण करेंगे. इन विभिन्न योजनाओं के तहत सीएम कुल 1650.33 करोड़ रुपए की राशि का हस्तांतरण करेंगे.
यह कार्यक्रम आज शाम 4:00 बजे संकल्प एक अणे मार्ग, पटना में आयोजित है, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे.