सीएम नीतीश कुमार आज से प्रगति यात्रा पर निकल चुके हैं. सोमवार को सीएम चंपारण के वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस दौरान सीएम कुमार विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे और योजनाओं का जायजा लेकर लोगों से भी बातचीत करेंगे. सीएम आज 781 करोड़ रुपए की विकास योजना का शिलान्यास करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार 339 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 59 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सीएम सबसे पहले पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिले के वाल्मीकिनगर स्थित घोटवा टोला में पावर सबस्टेशन का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना पर 139 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके बाद वह 171.58 करोड़ रुपए की लागत से 39 अन्य विकास योजना का शिलान्यास करेंगे.
सीएम आज बेतिया के मझौलिया के धोकराहां पंचायत के शिकारपुर गांव में 59 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन योजनाओं पर 34.72 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है. इनमें मनरेगा पार्क, पुस्तकालय, अमृत तालाब, एसडीआरएफ भवन और खुला जिम जैसी सुविधाएं शामिल है. यहां सीएम कुमार जीविका दीदीयों द्वारा बनाए गए उत्पादों का निरीक्षण भी करेंगे. इनमें कांच के बर्तन, कान के आभूषण, सोलर लाइट इत्यादि चीजें शामिल है.
पहले दिन की यात्रा पूरी करने के बाद सीएम नीतीश आज ही राजधानी लौट आएंगे. इसके बाद मंगलवार को वह पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे. सीएम तीसरे दिन की यात्रा क्रिसमस के बाद यानी 26 दिसंबर को शिवहर और सीतामढ़ी में करेंगे. चौथे दिन की यात्रा 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और पांचवें दिन की यात्रा 28 दिसंबर को वैशाली में करेंगे. इस तरह सीएम के पहले चरण की प्रगति यात्रा का समापन वैशाली में होगा.