यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 6 दिनों में दूसरी बार झारखंड दौरे पर है. सोमवार को सीएम योगी राज्य में चार विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां करेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आज पहली जनसभा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में करेंगे, जहां से वह भाजपा प्रत्याशी मनु प्रताप शाही के समर्थन में वोटों की अपील करेंगे. इसके बाद यूपी सीएम पलामू जिले के हुसैनाबाद क्षेत्र के लिए रवाना होंगे, जहां वह भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के समर्थन में वोटों की अपील करेंगे. सीएम की तीसरी और चौथी रैली पलामू जिले में होगी. तीसरी रैली पांकी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार शशि भूषण मेहता के लिए होगी, जबकि चौथी रैली डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया के समर्थन में होगी.
आज सुबह 10:30 बजे सीएम योगी गढ़वा जिले के नगरउटारी स्थित गोसाईबाग मैदान में जनसभा करेंगे. दिन के 11:30 बजे सीएम पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित सब डिवीजन ग्राउंड में वोटों की अपील करेंगे. 12:30 बजे पलामू जिले के पांकी स्थित सिंचाई विभाग मैदान और दोपहर 1:30 बजे डाल्टनगंज के हाउसिंग कॉलोनी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे.
इसके पहले सीएम योगी 5 नवंबर को झारखंड के कोडरमा में चुनाव प्रचार के लिए आए थे. जहां से उन्होंने 'बटोगे तो कटोगे' बयान दिया था.