झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान(13 नवंबर) बुधवार को होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चुनावी अभियान को आज जोरदार तरीके से खत्म करने वाली है. झारखंड में आज भाजपा के कई बड़े चेहरे चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी नाम शामिल है. अमित शाह आज राज्य में तीन धुंआधार जन सभाओं को संबोधित करेंगे. इनमें से दो जनसभा आदिवासी इलाके सरायकेला और तमाड़ में है, वहीं एक जनसभा ईसाई बहुल इलाके सिमडेगा में आयोजित है.
केंद्रीय मंत्री शाह सुबे के पूर्व सीएम चंपई सोरेन और जदयू के राजा पीटर के साथ जन सभाओं में शामिल होंगे.
सरायकेला विधानसभा में सुबह 11:30 बजे आदित्यपुर के फुटबॉल मैदान में अमित शाह की पहली जनसभा होगी. वह दूसरी जनसभा सिमडेगा विधानसभा के काली मंदिर मैदान, गुमला में दोपहर 1:30 बजे से आयोजित है. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दोपहर 3 बजे से मार्डन स्कूल मैदान में शाह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
बता दें कि झारखंड की 43 सीटों पर पहले चरण में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण में सबसे बड़ी लड़ाई कोल्हान क्षेत्र में होने वाली है.