झारखंड में गरजे सीएम योगी, लूट से लेकर बांग्लादेशी घुसपैठ तक को बनाया मुद्दा

झारखंड में चुनावी सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर जोरदार निशान साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बनते ही घुसपैठियों को भगा दिया जाएगा.

New Update
झारखंड में गरजे सीएम योगी

झारखंड में गरजे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को झारखंड दौरे पर पहुंचे थे. झारखंड में चुनावी सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर जोरदार निशान साधा. सीएम योगी ने कहा कि सरकार के अंतर्गत राज्य के कई इलाके रोग्हिंया और बांग्लादेशी घुसपैठियों की अवैध गतिविधियों के केंद्र बने हैं.

साहिबगंज के राजमहल से चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे के बाद इन घुसपैठियों को झारखंड से भगा दिया जाएगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में गठबंधन के नेताओं ने लोगों के लिए दी गई रकम की जो लूट की है, उसके लिए भी जिम्मेदारी तय होगी. उन्होंने आगे कहा कि राजमहल और साहिबगंज जैसे क्षेत्र अब बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए अवैध गतिविधियों का केंद्र बन गए हैं. झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन जो कि उनके रहनुमा बने हैं, उन्हें छोड़ नहीं जाएगा. राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही घुसपैठियों को निकाल दिया जाएगा.

चुनावी वादे करते हुए यूपी सीएम ने कहा है कि एनडीए की सरकार बनते ही झारखंड में डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद गरीबी है. राज्य का यह चुनाव गरीबों, युवाओं, महिलाओं और हिंदू गौरव के लिए है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समृद्ध झारखंड के सपने को कमजोर करने के लिए झामुमो-रजत और कांग्रेस गठबंधन की आलोचना भी की. विभाजन का जिक्र करते हुए उनहोंने कहा कि जब हिंदू विभाजित थे तो उन्हें अयोध्या, काशी और मथुरा में गुलामी तथा अपमान का सामना करना पड़ा. अब यह समय है एक रहेंगे, सेफ रहेंगे, न बटेंगे, न कटेंगे.

jharkhand news jharkhand second phase election CM Yogi in Jharkhand