शुक्रवार को 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन राज्यभर में हुआ. 4.80 लाख अभ्यर्थियों के लिए 412 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें पटना के केंद्र पर धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था. पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलते ही पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह बापू एग्जाम सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. इस मामले में मानवाधिकार आयोग(एनएचआरसी) में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
बिहार के रहने वाले वकील बृजेश सिंह ने दिल्ली में पटना डीएम के खिलाफ एनएचआरसी में शिकायत दर्ज कराया है.
दरअसल छात्रों को समझाने पहुंचे पटना डीएम के साथ एक अभ्यर्थी की बकजक हो गई. जिसके बाद डीएम ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. खबरों के मुताबिक अभ्यर्थी ने डीएम पर कथित तौर पर बिकने का आरोप लगाया था, जिस पर वह भड़क गए और अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया. हालांकि इस मामले पर सफाई देते हुए डीएम ने कहा कि उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी. लेकिन उस दौरान ऐसे हालत हो गए कि मजबूरन हाथ उठाना पड़ा.
बता दें कि डीएम के थप्पड़ जड़ने की घटना पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह गलत है. इसकी जांच होनी चाहिए. जबकि राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में छात्रों पर लाठीचार्ज और पटना डीएम के छात्र को थप्पड़ मारने के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल किया है. उन्होंने बीजेपी के नेता और बिहार के दोनों डिप्टी सीएम की चुप्पी पर सवाल उठाया है.