2 दिसंबर को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई. बिहार के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन पटना के बापू सभागार में हुआ.
देशरत्न कॉन्क्लेव में राजेंद्र प्रसाद की भव्य मूर्ति (स्टैच्यू ऑफ विजडम) बनाने के प्रस्ताव को रखा गया.
राजेन्द्र प्रसाद के परिवार की मांग है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आधार पर ही बिहार में भी राजेन्द्र प्रसाद की मूर्ति बनाई जाए. संविधान में उनके निर्माण को लेकर कार्यक्रम में चर्चा भी हुई. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. सम्राट चौधरी ने यहां संविधान के बनाने में उनकी भूमिका को याद किया. साथ ही बिहार में अगर भाजपा की सरकार बनी तो स्टैच्यू ऑफ विजडम बनाने का दावा किया है.
कॉन्क्लेव में कला संस्कृति क्षेत्र से भी कई लोगों का जुटान हुआ. कार्यक्रम में सिंगर देवी,आर्यन बाबू, एक्ट्रेस संचिता बासु भी शामिल हुई. कार्यक्रम का समापन दोपहर 3 बजे हुआ.