बाबा साहेब अंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस का संविधान मार्च, अमित शाह के इस्तीफे की मांग

विपक्षी पार्टी पिछले दिनों संसद परिसर में अंबेडकर बयान को मुद्दा बनाकर प्रदर्शन करते हुए नजर आई थी. अब यह प्रदर्शन सड़कों पर भी नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी आज देशभर में संविधान मार्च निकालेगी.

New Update
para gori  1

कांग्रेस का संविधान मार्च आज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों भीमराव अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था. अमित शाह के बयान के बाद विवाद शुरू हो गया था जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्षी पार्टी पिछले दिनों संसद परिसर में अंबेडकर बयान को मुद्दा बनाकर प्रदर्शन करते हुए नजर आई थी. अब यह प्रदर्शन सड़कों पर भी नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी आज देशभर में संविधान मार्च निकालेगी.

बिहार के भी सभी जिलों में कांग्रेस संविधान मार्च निकालेगी. कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सोमवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संसद का हाल में ही समापन हुआ. सत्र में गृह मंत्री के अंबेडकर पर दिए गए बयान को सुना. केवल इंडिया गठबंधन हीं नहीं सिविल सोसाइटी के लोग भी नाराज है. अंबेडकर का अपमान कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.

कांग्रेस बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि अंबेडकर का मामला पहली बार आया है. गांधी, नेहरू, पटेल पर भी कई बार भाजपा हमलावर रह चुकी है. संविधान का 75वर्ष मना रहे हैं, लेकिन भाजपा लगातार संविधान पर हमला कर रही है. एक साजिश के तहत अमित शाह से जवाब दिलवाया गया है.

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर सम्मान सप्ताह मनाने और बाबा साहेब अंबेडकर की विरासत का जश्न मनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी जिला स्तरीय मार्च निकालेगी. इस मार्च में डॉक्टर अंबेडकर की तस्वीर और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग वाली तख्तियां होंगी.

उत्तर प्रदेश में मायावती की पार्टी बीएसपी विरोध प्रदर्शन कर रही है. बीएसपी लखनऊ में दोपहर 1:00बजे से विरोध प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपेगी. पार्टी ने दिल्ली में भी प्रदर्शन की तैयारी की है.

Amit Shah on Ambedkar statement about Ambedkar Congress constitution march