राजद कार्यालय में पार्टी की बैठक आज, तेजस्वी यादव सदस्यता अभियान की करेंगे समीक्षा

दोपहर 12:00 बजे से पटना स्थित राजद पार्टी कार्यालय में बैठक शुरू होगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद के सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे.

New Update
RJD पार्टी की बैठक आज

RJD पार्टी की बैठक आज

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की पटना में आज बैठक होने वाली है. दोपहर 12:00 बजे से पटना स्थित पार्टी कार्यालय में यह बैठक शुरू होगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद के सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. आज की बैठक के लिए सभी विधायकों को पटना बुलाया गया. इसके अलावा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, प्रधान महासचिव और जिला प्रभारी को भी राजद कार्यालय में आमंत्रित किया गया है.

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद की तैयारी काफी पहले से चल रही है. इस दौरान पार्टी ने हर बूथ पर कम से कम 50 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसमें से दो सक्रिय सदस्य होने चाहिए. इसका जिम्मा पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को दिया गया था. बिहार में करीब 80 हजार बूथ है. इस बैठक में समीक्षा की जाएगी की 3 महीने में 40 लाख सदस्य राजद कार्यकर्ताओं ने बनाए हैं या नहीं. राजद के इस अभियान को पटना से तेजस्वी यादव और दिल्ली से लालू यादव ने 19 सितंबर को शुरू किया था. पार्टी फंड बढ़ाने के लिए प्रत्येक सदस्य से 10 रुपए सदस्यता शुल्क लेना भी तय किया गया था. बैठक में सभी से पूछा जाएगा कि पिछले 3 महीने में उन्होंने बूथ स्तर पर राजद के कितने सदस्य बनाए हैं.

patna news tejashwi yadav news RJD meeting in Patna