दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सब्जियों के दाम सुनकर उड़े होश

राहुल गांधी दिल्ली की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम पूछते हुए नजर आए. अलग-अलग सब्जियों के दाम पूछते वह हैरान भी हो रहे हैं. सब्जी मंडी में कांग्रेस नेता स्थानीय लोग और महिलाओं से बातचीत कर रहे हैं

New Update
सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी 1

सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी दिल्ली की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम पूछते नजर आ रहे हैं. अलग-अलग सब्जियों के दाम पूछते वह हैरान भी हो रहे हैं. सब्जी मंडी में कांग्रेस नेता स्थानीय लोग और महिलाओं से बातचीत कर रहे हैं, जिसमें महिलाएं कह रही हैं कि सब्जियों के दाम इस साल काम ही नहीं हो रहे हैं. 

एक महिला ने राहुल गांधी को बताया कि जो मटर सीजन में 60 रुपए किलो तक बिकती है, इस साल 120 रुपए किलो से नीचे ही नहीं आ रही. कोई भी सब्जी 30 से 35 रुपए किलो है ही नहीं. वीडियो में एक महिला बताती है कि आलू-प्याज जो सबसे बेसिक चीज है हम मिडिल क्लास लोगों के लिए, उनमें भी कुछ सस्ता नहीं हुआ.

राहुल गांधी ने इस वीडियो के जरिए महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरते हुए वीडियो कैप्शन में लिखा- लहसुन कभी 40 रुपए था अब 400 रुपए. बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट. कुंभकरण की नींद सो रही सरकार.

इसके पहले राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में एक मोची की दुकान पर पहुंचे, यहां उन्होंने चप्पल की सिलाई करवाते हुए काफी बातचीत की. इसके अलावा मजदूरों से मिलने, बाइक रिपेयरिंग सीखने, नाई के पास दाढ़ी बनवाते और बातचीत करते हुए राहुल गांधी का वीडियो सामने आ चुका है.

Rahul Gandhi News Rahul Gandhi in vegetable market