मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ रहा है. सीता सोरेन पर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें रिजेक्ट… कह दिया था, जिसके बाद झारखंड की राजनीति में यह मामला गरमा गया है. भाजपा इस मामले को चुनाव आयोग तक ले गई है.
भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर जामताड़ा के कांग्रेस विधायक रफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. साथ ही ज्ञापन देखकर विधानसभा चुनाव राज्य बदर किए जाने और नामांकन दाखिल करने से रोकने का भी निवेदन दिया है. इरफान अंसारी के खिलाफ भाजपा ने आपराधिक मामला दर्ज कराने की भी मांग की है.
सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि सीता सोरेन एक अनुसूचित जनजाति से आती है और विधवा महिला है. और किसी विधवा महिला को अनुचित शब्द कहकर संबोधित करना सिर्फ आदिवासियों का अपमान्य बल्कि राज्य और देश की सभी विधवा महिलाओं का अपमान है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 में प्रावधान है कि कोई भी व्यक्ति किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा गंभीर अपराध करेगा, तो उसे दंडित किया जाएगा. इधर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने कहा कि क्या सोरेन परिवार की दूसरी बहू कल्पना सोरेन पर भी इरफ़ान अंसारी के इस तरह का बयान देने पर झामुमो चुप रहता. उन्होंने आगे कहा कि सीता सोरेन कभी झामुमो की नेता थी. वह सोरेन परिवार की बहू भी है. उनके लिए इस तरह के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
दरअसल झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. ऐसे में सियासी बयानबजियों का दौर जारी है. लेकिन इसमें कई बार ऐसे बयान सामने आते हैं जो विवाद का रूप ले लेते हैं. जामताड़ा की भाजपा प्रत्याशी ने अपने ऊपर बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर इरफान अंसारी ने माफी नहीं मांगी तो उग्र विरोध होगा.
सीता सोरेन पर कांग्रेस नेता की विवादित टिप्पणी ने पकड़ा तूल, चुनाव आयोग पहुंची BJP
भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ रहा है. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से कांग्रेस विधायक को राज्य बदर करने की मांग की है.
Follow Us
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ रहा है. सीता सोरेन पर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें रिजेक्ट… कह दिया था, जिसके बाद झारखंड की राजनीति में यह मामला गरमा गया है. भाजपा इस मामले को चुनाव आयोग तक ले गई है.
भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर जामताड़ा के कांग्रेस विधायक रफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. साथ ही ज्ञापन देखकर विधानसभा चुनाव राज्य बदर किए जाने और नामांकन दाखिल करने से रोकने का भी निवेदन दिया है. इरफान अंसारी के खिलाफ भाजपा ने आपराधिक मामला दर्ज कराने की भी मांग की है.
सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि सीता सोरेन एक अनुसूचित जनजाति से आती है और विधवा महिला है. और किसी विधवा महिला को अनुचित शब्द कहकर संबोधित करना सिर्फ आदिवासियों का अपमान्य बल्कि राज्य और देश की सभी विधवा महिलाओं का अपमान है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 में प्रावधान है कि कोई भी व्यक्ति किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा गंभीर अपराध करेगा, तो उसे दंडित किया जाएगा. इधर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने कहा कि क्या सोरेन परिवार की दूसरी बहू कल्पना सोरेन पर भी इरफ़ान अंसारी के इस तरह का बयान देने पर झामुमो चुप रहता. उन्होंने आगे कहा कि सीता सोरेन कभी झामुमो की नेता थी. वह सोरेन परिवार की बहू भी है. उनके लिए इस तरह के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
दरअसल झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. ऐसे में सियासी बयानबजियों का दौर जारी है. लेकिन इसमें कई बार ऐसे बयान सामने आते हैं जो विवाद का रूप ले लेते हैं. जामताड़ा की भाजपा प्रत्याशी ने अपने ऊपर बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर इरफान अंसारी ने माफी नहीं मांगी तो उग्र विरोध होगा.