पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लगातार सलमान खान का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान मामले में पप्पू यादव खुलेआम लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दे रहे हैं. जिस कड़ी में उन्होंने सलमान खान का समर्थन करते हुए उनसे फोन पर बात की और भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ है. पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिय बताया कि शूटिंग में व्यस्त होने के कारण उनकी एक्टर से मुलाकात नहीं हो पाई. लेकिन उन्होंने बात कर आश्वस्त किया है कि सलमान खान के साथ खड़े हैं.
पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा-
मुंबई से लौट रहा हूं। शहर से दूर शूटिंग में
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 25, 2024
व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान
खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई।उन्हें भी
आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना!
उनसे फोन पर लंबी बात हुई,वह निडर निर्भीक हैं
अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता
बताया! हर परिस्थिति में मैं साथ हूं
दरअसल पप्पू यादव पिछले दिनों मुंबई पहुंचे थे, जहां उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बिहार के रहने वाले बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की. पिछले दिनों मुंबई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी. इसके बाद पप्पू यादव उनके बेटे से मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद उन्होंने अपने एक्स पर लिखा-
बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीक़ी साहब के
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 24, 2024
सुपुत्र जिशान जी से मिला! मैं हर परिस्थिति में
उनके परिवार के साथ हूं।
बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले
उनके हत्यारों और साज़िशकर्ताओं का ख़ात्मा हो
क़ानून संविधान से ऊपर कोई नहीं! pic.twitter.com/Zidqf3KOlN
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया था. इस गैंग ने सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद से ही बापू यादव सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई पर तीखा हमला कर रहे हैं. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था,
यह देश है या हिजड़ों की फौज
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं
कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला
कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा