झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने राज्य में कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से एक लेटर जारी करते हुए बताया गया है कि डॉक्टर रविंद्र कुमार राय को झारखंड भाजपा प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. पिछले कुछ दिनों से रविंद्र कुमार राय के झामुमो में शामिल होने की अटकलें चल रही थी, जिसपर आज लगाम लग गया है. हालांकि इस बीच रविन्द्र राय ने खुद मीडिया के सामने आकर इसका खंडन भी किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे खुद नहीं पता कि मैं झामुमो ज्वाइन कर रहा हूं. यह सिर्फ अफवाह है. यह अफवाह किसने फैलाई है कि वह झामुमो में शामिल होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. यह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने आगे कहा था कि वह भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.
अफवाहों के खंडन के बाद भाजपा ने राज्य में आज उनकी बड़ी नियुक्ति की है. रविंद्र कुमार राय पूर्व सांसद और पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
बता दें कि झारखंड में 81 सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसमें पहले चरण का मतदान 13 नवम्बर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवम्बर को होगा. नतीजे 23 नवम्बर को जारी होंगे.