भाजपा पर भड़कीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर कही ये बात

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का एकमात्र लक्ष्य अपनी कुर्सी बचाना है.

New Update
भड़कीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी

भड़कीं सोनिया गांधी

25 दिसंबर को पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज हुआ था. बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था, जिसके बाद विपक्ष ने इस मुद्दे को आड़े हाथों लिया है. अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज मामले में कांग्रेस नेता और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा को निशाने पर लिया है. सोनिया गांधी ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का एकमात्र लक्ष्य अपनी कुर्सी बचाना है. यहां जो भी रोजगार मांगता है उस पर अत्याचार किया जाता है.

सोनिया गांधी ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर लिखा कि हाथ जोड़े युवाओं पर लाठीचार्ज करना क्रूरता की पराकाष्ठा है. भाजपा राज्य में रोजगार मांगने वाले युवाओं को लाठियां से पीटा जाता है. चाहे यूपी हो, बिहार हो या मध्य प्रदेश अगर युवा आवाज उठाते हैं तो उन्हें बेरहमी से पीटा जाता है.

उन्होंने आगे लिखा है कि दुनिया के सबसे युवा देश के युवाओं के भविष्य के बारे में सोचना, उसके लिए नीतियां बनाना सरकार का काम है. लेकिन भाजपा के पास केवल अपनी कुर्सी बचाने का नजरिया है. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है.

बता दें कि बीपीएससी द्वारा 13 दिसंबर को पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ है, जबकि आयोग ने इससे इनकार किया है. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बीते 9 दिनों से सैकड़ो अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना कर रहे हैं.

Bihar NEWS Sonia Gandhi news lathicharge on BPSC candidates