झारखंड: क्वार्टर पर जयराम महतो का कब्जा, मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा

बोकारो में पुलिस क्वार्टर पर कब्जा हटाने पहुंची थी. इस दौरान जेएलकेएम विधायक जयराम महतो और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर बहस हुई. पूरा विवाद सीसीएल क्वार्टर पर कब्जा को लेकर हुआ.

New Update
जयराम महतो का कब्जा 1

जयराम महतो का कब्जा

झारखंड के डूंगरी विधायक जयराम महतो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबरों में रहने का उनका कारण भी काफी चर्चा में है. दरअसल आए दिन वह कंपनियों के अधिकारियों से भिड़ते हैं तो कभी मीडिया वालों से बहस कर ले रहे हैं. वह पुलिस प्रशासन पर भी भड़कते हुए नजर आए. बुधवार की रात बोकारो के बेरमो में डुमरी विधायक पुलिस अधिकारियों से उलझते हुए नजर आए. उनका एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें विधायक महतो पुलिस अधिकारियों से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बोकारो के मकोली में पुलिस क्वार्टर पर कब्जा हटाने पहुंची थी. इस दौरान जेएलकेएम विधायक जयराम महतो और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर बहस हुई. पूरा विवाद सीसीएल क्वार्टर पर कब्जा को लेकर हुआ.

दरअसल, विधायक जयराम महतो सीसीएल के एक डी टाइप क्वार्टर की मांग कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कुछ दिन पहले प्रबंधन को आवेदन दिया था. इस मामले में फिलहाल विचार किया जा रहा था कि इस बीच ही पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के एक डी टाइप क्वार्टर पर कब्जा जमा लिया. इसकी शिकायत जब प्रबंधन को मिली तो क्वार्टर खाली कराने बेरमो थाना, मकोली ओपी और चंद्रपुर थाने की पुलिस से सीसीएल अधिकारी और सीआईएसएफ जवान के साथ पहुंची. यहां क्वार्टर में पहले से ही जेएलकेएम के कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने पुलिस पर बल इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. जब विधायक को इसकी सूचना मिली तब रात करीब 1:30 बजे वहां पहुंचे और अधिकारियों से काफी देर तक उलझते रहें. कहा जा रहा है कि जब पुलिस अधिकारियों से बात नहीं बनी तो जयराम महतो वही गाड़ी के बोनट पर कंबल तान कर सो गए.

जयराम महतो के बहस बाजी वाले वीडियो में वह पुलिसकर्मियों को चोर, बदमाश और बुरा-भला कहते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि मुझे मत समझाओ, एकदम चुप हो जाओ, हम विधायकी जेब में रखते हैं.

Jairam Mahto news jharkhand news