कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा के लिए जारी किया घोषणापत्र, सरना धर्म कोड लागू करने का वादा

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज संयुक्त रूप से घोषणा पत्र जारी कर दिया. मंगलवार को पार्टी ने राजधानी रांची से घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें सात बड़े वादे किए गए हैं.

New Update
कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र PC- ANI

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज संयुक्त रूप से घोषणा पत्र जारी कर दिया. मंगलवार को पार्टी ने राजधानी रांची से घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें सात बड़े वादे किए गए हैं. इंडिया गठबंधन की ओर से 10 लाख नौकरी, गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर और महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए सम्मान राशि देने का वादा किया गया है. 

घोषणा पत्र में रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा के क्षेत्र में भी कई अहम वादे किए गए हैं. गठबंधन ने राज्य में 10 लाख नए सरकारी नौकरी देने का वादा किया है, ताकि बेरोजगारी की समस्या को खत्म किया जा सके. गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया, जिससे महंगाई से प्रभावित परिवार को सहायता मिले. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हाथ बढ़ाते हुए घोषणा पत्र में 2500 रुपए सम्मान राशि के तौर पर महिलाओं को देने का वादा किया गया है. इसके अलावा सरना धर्म कोड लागू करने का भी वादा घोषणा पत्र में शामिल है. इंडिया गठबंधन ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एमएसपी को 3200 रुपए प्रति क्विंटल करने का वादा किया है. झारखंड के आदिवासी और दलित समुदायों के लिए आरक्षण को भी बढ़ाने का वादा घोषणा पत्र में शामिल है. एसटी के लिए 28% एससी के लिए 12% और ओबीसी के लिए 27% आरक्षण देने की घोषणा किया गया है. हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ यूनिवर्सिटी स्थापित करने का भी वादा किया गया है.

jharkhand news Jharkhand Assembly election Congress Manifesto for Jharkhand