कांग्रेस पार्टी 26 जनवरी 2025 से संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा की शुरुआत करेगी. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2025 से लेकर 26 जनवरी 2026 तक पार्टी यह अभियान चलाएगी. इसके तहत हर राज्य के गांव-गांव, कस्बा-कस्बा और शहर-शहर तक पदयात्रा होगी. यात्रा में कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. जिसमें संविधान, लोकतंत्र, इलेक्शन कमीशन, अडानी समेत सभी मुद्दे उठाए जाएंगे.
कांग्रेस नेता रमेश ने बताया कि शुक्रवार को बेलगावी में जय बापू, जय भीम और जय संविधान रैली का आयोजन होगा. हालांकि आज का यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण कांग्रेस पार्टी ने बेलगावी का कार्यक्रम रद्द किया है. इसके साथ ही सीडब्ल्यूसी बैठक को भी स्थगित किया गया है.
गुरुवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस को संजीवनी दी है. इससे कांग्रेस की राजनीति में अहम मोड़ आया है. इसके बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की गई. अब 26 जनवरी 2025 से 1 साल के लिए संविधान बचाओ यात्रा शुरू होगी.
बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए हैं. जिनमें एक प्रस्ताव महात्मा गांधी पर और दूसरा राजनीतिक है. साल 2025 का साल संगठन में व्यापक बदलाव का होगा. हम व्यापक संगठनात्मक सुधार करेंगे.