CM नीतीश और तेजस्वी के बीच इशारों-इशारों में बातचीत, BJP नेता बने मूक दर्शक

आज सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच इशारों-इशारों में बातचीत हो गई और भाजपा नेता बस मूक दर्शक बने बैठे रहे. कहा जा रहा है कि सीएम ने तेजस्वी यादव से तबीयत को लेकर सवाल पूछा था.

New Update
नीतीश-तेजस्वी के बीच इशारों में बात

नीतीश-तेजस्वी के बीच इशारों में बात

बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन के अंदर अजीबो-गरीब नजारा देखने मिला. शीतकालीन सत्र की गर्माहट के बीच नर्माहट का माहौल भी चला रहा है. दरअसल आज नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच इशारों-इशारों में बातचीत हो गई और भाजपा नेता बस मूक दर्शक बने बैठे रहे.

बिहार विधानसभा सत्र के पहले हाफ में प्रश्न उत्तर काल चल रहा था. इसी दौरान विपक्ष की तरफ से जल संसाधन विभाग को लेकर सवाल हुआ, जिसके जवाब में बिहार सरकार के मंत्री खड़े हुए. इस बीच तेजस्वी यादव भी खड़े हो गए और कुछ से सवाल करने लगे. लेकिन इसी दौरान बिहार के मुख्य नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष की ओर इशारा करते हुए सवाल किया, जिसका जवाब तेजस्वी यादव ने भी इशारों में ही दे दिया.

कहा जा रहा है कि सीएम ने तेजस्वी यादव से तबीयत को लेकर सवाल पूछा. इसके जवाब में तेजस्वी ने भी इशारों में ही कह दिया कि सब कुछ ठीक है, आप ख्याल रखिए. दरअसल आज तेजस्वी यादव बंडी पहने सदन पहुंचे थे. अमूमन वह बंडी में सदन नहीं आते हैं, जिस पर बिहार के मुखिया का भी ध्यान गया. 

इन इशारों वाली बातचीत के दौरान सीएम के ठीक बगल में भाजपा नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. लेकिन दोनों को इस बात बातचीत की भनक तक नहीं लगी. पहले हाफ का प्रश्नकाल खत्म होते ही सदन की कार्रवाई दोपहर 2:00 तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Nitish Kumar News Bihar Assembly winter session tejashwi yadav news Bihar NEWS