New Update
/democratic-charkha/media/media_files/2024/11/27/N37sNwSQNWqaqUboviO5.webp)
मारा गया नक्सली छोटू खरवार
मारा गया नक्सली छोटू खरवार
झारखंड में 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार मारा गया है. लातेहार जिले के नावाडीह के जंगल में छोटू खरवार का शव पाया गया है, उसकी हत्या गोली मारकर की गई है. नक्सली छोटू पर 100 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज थे, वह नक्सली घटनाओं का भी अभियुक्त था. झारखंड पुलिस और एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी उसका नाम शामिल था. एनआईए ने छोटू के ऊपर 3 लाख का इनाम घोषित किया था. नक्सली छोटू खरवार के नेतृत्व में माओवादी गुमला, लोहरदगा और लातेहार इलाके में सक्रिय थे.
छोटू खरवार ने बूढ़ापहाड़ पर अभियान ऑक्टोपस के बाद माओवादी संगठन की कमान संभाली थी. छोटू माओवादियों का कोयल शंख जोन का इंचार्ज था. हाल के दिनों में ही छोटू ने लेवी के लिए कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया. इसके अलावा लातेहार के छिपादोहर के इलाके में भी उसने एक दैनिक वेतन भोगी कर्मी की हत्या की थी.
बताया जा रहा है कि छोटू की हत्या आपसी विवाद में माओवादियों ने ही कर डाली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पलामू डीआईजी ने माओवादी छोटू खरवार के मारे जाने की पुष्टि की है. मामले में अधिक जानकारी के लिए पुलिस से जांच कर रही है.