बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इस सीट से 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिनके किस्मत का फैसला आज होने वाला है. वोटों की गिनती मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज परिसर में हो रही है, जहां मतगणना के लिए 20 टेबल लगाए गए हैं. मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता तरीके से की गई है. केंद्र में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगाई गई है. हाॅल से लेकर उसके आसपास में बैराकेडिंग लगाई गई है और जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
तिरहुत स्नातक सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव संपन्न हुए थे. यहां वैशाली में 49.62 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 49.45, शिवहर में 55.55, मुजफ्फरपुर में 41.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस सीट पर राजद और एनडीए के बीच मुकाबला हो रहा है. एनडीए ने जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा को मैदान में उतारा है, तो वहीं राजद ने गोपी किशन को उम्मीदवार बनाया था. वहीं जन सुराज ने पूर्व विधायक राजकुमार सिंह के बेटे डॉक्टर विनायक गौतम को यहां से चुनावी मैदान में उतारा था. लोजपा(रामविलास) से इस्तीफा देकर राकेश रोशन भी यहां अकेले मैदान में उतरे थे.
तिरहुत सीट पर जदयू का ही दबदबा रहा है. जदयू विधायक दिवेश चंद्र ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. पिछले दो दशक से यहां जदयू का ही कब्जा रहा है. मतगणना के रुझान आज दोपहर तक आने लगेंगे, वहीं देर शाम मतगणना प्रक्रिया पूरे होने की संभावना है.