दानापुर: उत्तर प्रदेश के सेना भर्ती अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, दो दिनों की भर्ती स्थगित

दानापुर में प्रादेशिक सेना भर्ती की बहाली 20 और 21 नवंबर को नहीं होगी. इस भर्ती को आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए जिलावार ढंग से रीशेड्यूल किया जाएगा.

New Update
सेना भर्ती अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर

सेना भर्ती अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर

पटना के दानापुर में प्रादेशिक सेना भर्ती की बहाली 20 और 21 नवंबर को नहीं होगी. 20-21 नवंबर को होने वाली बहाली को रीशेड्यूल कर दिया गया है. यह सूचना उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों की बहाली से संबंधित है.

सोमवार को दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीआरसी दानापुर में प्रदेशिक सेना की होने वाली खुली भर्ती को 20 और 21 नवंबर को रद्द किया गया है. इस परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश से आने वाले अभ्यर्थियों को फिलहाल आने से मना किया गया है और आने वाले समय में उन्हें सूचना देकर जिलेवार तरीके से बुलाया जाएगा. और बहाली की जाएगी.

GcuDq9rXEAA6Js5

दानापुर में 16 नवंबर को प्रादेशिक सेना भर्ती प्रक्रिया में भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए थे. इसके बाद प्रशासन ने लाठियां चटकाते हुए भीड़ को तितर-बितर किया था. 16 नवंबर की भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. बता दें कि 12 नवंबर से टीए भर्ती के तहत अभ्यर्थियों को बीआरसी के पीटी मैदान में दौड़ के लिए बुलाया जा रहा है. जिस कड़ी में शनिवार को भी दौड़ आयोजन होना था. इसके लिए शुक्रवार की रात से ही अभ्यर्थी सैनिक चौक स्थित करियप्पा मैदान पहुंचने लगे थे. लेकिन आज अभ्यर्थियों की अधिक संख्या देखते हुए भर्ती अधिकारी ने दौड़ नहीं कराने की जानकारी दी, जिससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.

army recruitment in Danapur danapur news patna news